कौन कर रहा है 'वोट चोरों' की रक्षा? राहुल गांधी ने खुलकर लिया नाम
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 12:30 PM (IST)

Rahul Gandhi on vote theft : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि देशभर में वोटरों के नाम फेक लॉग-इन के जरिए डिलीट किए जा रहे हैं और चुनाव आयोग इस पूरी साजिश पर पर्दा डाल रहा है। दिल्ली में एक प्रेज़ेंटेशन के दौरान राहुल गांधी ने कहा, “मैं विपक्ष के नेता के तौर पर दावा कर रहा हूं। मेरे पास ऐसे सबूत हैं जो साफ दिखाते हैं कि मुख्य चुनाव आयुक्त उन लोगों की रक्षा कर रहे हैं जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नष्ट किया है।”
महिलाओं, दलितों और आदिवासियों के वोट चोरी का आरोप
राहुल गांधी ने कहा कि महिलाओं, दलितों और आदिवासियों को टारगेट करके उनके वोटर लिस्ट से नाम हटाए गए। उन्होंने कर्नाटक की आलंद विधानसभा सीट का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां 6,018 वोट हटाने की कोशिश पकड़ी गई। यह मामला तब सामने आया जब एक बूथ स्तरीय अधिकारी ने पाया कि उसके रिश्तेदार का वोट अचानक गायब हो गया। जांच में पता चला कि मतदाता खुद या रिकॉर्ड में दर्ज व्यक्ति दोनों को हटाने की जानकारी नहीं थी। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि, “किसी और ताक़त ने पूरी प्रक्रिया को हाईजैक कर लिया और वोट डिलीट कर दिए।”
चुनाव आयोग में हमारे आदमी हैं।
— Congress (@INCIndia) September 18, 2025
अब चुनाव आयोग के अंदर से हमें 'वोट चोरी' की जानकारी मिलने लगी है। pic.twitter.com/xDrSVwxfoy
‘हाइड्रोजन बम’ वाली चेतावनी
इससे पहले बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि उनकी पार्टी जल्द ही “धमाकेदार सबूत” पेश करेगी। उन्होंने इसे एटम बम नहीं, बल्कि हाइड्रोजन बम करार दिया था।
उन्होंने कहा था, “वोट चोरी की सचाई सामने आने के बाद नरेंद्र मोदी देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।”
विभिन्न राज्यों में गड़बड़ी का दावा-
- राहुल ने आरोप लगाया कि कर्नाटक की महादेवपुरा सीट पर एक लाख वोट चोरी हुए।
- बेंगलुरु सेंट्रल सीट पर भी उन्होंने इसी तरह की गड़बड़ी का दावा किया।
- महाराष्ट्र चुनाव से पहले 40 लाख फर्जी मतदाता जोड़े गए।
- हरियाणा में भी “वोट चोरी” की वजह से कांग्रेस चुनाव हारी।
राहुल गांधी ने कहा कि इन सब मामलों में चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध रही और संवैधानिक संस्था पर कब्जा कर लिया गया है।