राहुल गांधी ने ट्रक चालकों के साथ अपनी ‘यात्रा'' का वीडियो साझा किया

punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 02:06 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग पर ट्रक चालकों के साथ पिछले दिनों की गई ‘यात्रा' और इस दौरान उनसे हुई बातचीत का एक वीडियो सोमवार को ट्विटर पर साझा किया। राहुल ने ट्रक चालकों की समस्याएं सुनने के लिए पिछले सोमवार को दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच का सफर तय किया था।

वीडियो में अपनी चिर-परिचित सफेद टी-शर्ट पहने राहुल एक ट्रक के अंदर बैठे, एक चालक के साथ यात्रा करते हुए और एक ढाबे पर ट्रक चालकों से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने यात्रा के दौरान का 35 सेकंड का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘छह घंटे की दिल्ली-चंडीगढ़ यात्रा में ट्रक चालकों के साथ दिलचस्प बातचीत। 24 घंटे सड़कों पर बिताकर, वे भारत के हर कोने को जोड़ते हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News

Recommended News