Vinesh Phogat की जीत पर बोले राहुल गांधी, चैंपियन जवाब मैदान से देते हैं

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 06:09 AM (IST)

नेशनल डेस्कः विनेश फोगाट ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई जिन्होंने क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराकर पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती स्पर्धा के 50 किलोवर्ग में स्वर्ण पदक जीतने की ओर कदम रख दिया। उनकी इस जीत पर राहुल गांधी ने कहा कि चैंपियन जवाब मैदान से देते हैं। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर राहुल ने दी बधाई
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “एक ही दिन में दुनिया की तीन धुरंधर पहलवानों को हराने के बाद आज विनेश के साथ-साथ पूरा देश भावुक है। जिन्होंने भी विनेश और उसके साथियों के संघर्ष को झुठलाया, उनकी नीयत और काबिलियत तक पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए, उन सभी को जवाब मिल चुका है।” 

राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में आगे कहा, “आज भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का वो पूरा तंत्र धराशाई पड़ा था जिसने उसे खून के आंसू रुलाए थे। चैम्पियंस की यही पहचान है, वो अपना जवाब मैदान से देते हैं। बहुत शुभकामनाएं विनेश। पेरिस में आपकी सफलता की गूंज, दिल्ली तक साफ सुनाई दे रही है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News