कांग्रेस ने राहुल के 15 मिनट वाले बयान पर कराया सर्वे, आप भी देखिए नतीजे

punjabkesari.in Friday, Apr 27, 2018 - 01:12 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर संसद में खड़े होने से घबराने का आरोप लगाया। जिसके बाद कांग्रेस ने 24 अप्रैल को अपने ट्विटर हैंडल पर एक ऑनलाइन सर्वे कराया, जिसमें लिखा था कि "क्या मोदी राहुल के 15 मिनट वाले बयान की चुनौती स्वीकार करने की हिम्मत जुटा पाएंगे'।

राहुल गांधी ने सोमवार को संविधान बचाओ रैली के दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी संसद में खड़े होने से घबराते हैं। उन्होंने आगे कहा कि संसद में उनका 15 मिनट का भाषण करा दिया गया तो "बैंक घोटाले" और "राफेल घोटाले" को लेकर सरकार को घेरेंगे, जिसके बाद मोदी वहां खड़े नहीं रह पाएंगे।

कांग्रेस ने मंगलवार को इस पर सर्वे कराया, जिसमें लिखा था कि "क्या मोदी राहुल के 15 मिनट वाले बयान की चुनौती स्वीकार करने की हिम्मत जुटा पाएंगे"। कांग्रेस के अनुसार इस पर यूजर 24 घंटे में 'हां' या 'नहीं' के तौर पर जवाब दे सकते हैं। इस सर्वे में करीब 20 हजार लोगों ने वोट किया, जिसमें 61 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया, जबकि 39 फीसदी लोगों ने ना में जवाब दिया।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News