Rahul Gandhi press Conference Live: राहुल गांधी का बड़ा दावा- वोटर्स लिस्ट से लाखों लोगों के नाम हटाए गए

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 11:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राहुल गांधी ने  दिल्ली में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरु कर दी है। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले ECI पर हमला बोला है। बताया जा रहा है कि ये कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली के इंदिरा भवन ऑडिटोरियम में होगी। माना जा रहा है कि राहुल गांधी इस दौरान 'वोट चोरी' से जुड़े कुछ नए सबूत या बड़े खुलासे पेश करेंगे। कॉन्फ्रेंस के राहुल गांधी बोले कि- मैं बताउंगा वोट का खेल कैसे हुआ? 

वोटर लिस्ट से नाम हटाने का आरोप

राहुल गांधी ने दावा किया कि voter's list से लाखों नाम हटा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह काम एक सोची-समझी साजिश के तहत किया गया है। इस साजिश में लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। ज्यादातर दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और ओबीसी के वोटों को निशाना बनाया जा रहा है।

कर्नाटक में वोट डिलीट होने का आरोप

राहुल गांधी ने कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां 6,018 वोट हटाने की कोशिश की गई। राहुल गांधी के मुताबिक ये वोट गलती से पकड़े गए। उन्होंने बताया कि एक BLO अधिकारी ने देखा कि उसके चाचा का वोट गायब है। जांच के दौरान  पता चला कि यह काम उसके पड़ोसी ने किया है। लेकिन पड़ोसी को खुद इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

किसी 'ताकत' ने किया सिस्टम हाईजैक

राहुल गांधी ने कहा कि न तो जिसने वोट हटाया और न ही जिसका वोट हटाया गया, दोनों को इसके बारे में कुछ पता था। इसका मतलब है कि किसी और ताकत ने सिस्टम को अपने कब्जे में लेकर वोटों को हटाया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News