राहुल गांधी की Press Conference से पहले कांग्रेस का ट्वीट- ‘कुर्सी की पेटी बांध लीजिए’

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 10:52 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राहुल गांधी आज एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं, जिसमें वह 'हाइड्रोजन बम' फोड़ने वाले हैं। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली के इंदिरा भवन ऑडिटोरियम में होगी। माना जा रहा है कि राहुल गांधी इस दौरान 'वोट चोरी' से जुड़े कुछ नए सबूत या बड़े खुलासे पेश करेंगे।

'हाइड्रोजन बम' को लेकर दावा

राहुल गांधी ने अपनी 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान दावा किया था कि वह 'वोट चोरी' के मुद्दे पर एक ऐसा 'हाइड्रोजन बम' जैसा खुलासा करेंगे, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी देश को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे।

<

>

लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी का आरोप

राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होने का आरोप लगाया था। उन्होंने खासकर कर्नाटक के महादेवपुरा क्षेत्र में एक लाख से ज़्यादा वोट 'चुराने' का दावा किया था। उन्होंने इस घटना को लोकतंत्र पर 'परमाणु बम' जैसा खतरा बताया था।

पारदर्शिता और मतदाता अधिकार

अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और मतदाताओं के अधिकारों पर जोर दिया था। उनका मानना है कि 'वोट चोरी' से लोकतंत्र कमजोर होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News