CRPF ने खरगे को पत्र लिखकर कहा- राहुल गांधी को प्रोटोकॉल तोड़ना पड़ सकता है भारी!

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 03:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: CRPF ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर एक गंभीर चिंता जताई है। CRPF के वीवीआईपी सिक्योरिटी प्रमुख ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक पत्र लिखकर राहुल गांधी पर सुरक्षा प्रोटोकॉल का बार-बार उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। वीवीआईपी सिक्योरिटी के प्रमुख सुनील जून ने 10 सितंबर को मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को एक पत्र भेजा है। इस पत्र में कहा गया है कि राहुल गांधी बार-बार 'Z+ with ASL' सुरक्षा श्रेणी के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। सुनील जून ने कहा कि राहुल गांधी अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं और अक्सर सुरक्षा एजेंसियों की सलाह को नजरअंदाज कर देते हैं।

PunjabKesari

'येलो बुक प्रोटोकॉल' का उल्लंघन

सीआरपीएफ की सबसे बड़ी शिकायत यह है कि राहुल गांधी ने सुरक्षा के 'येलो बुक प्रोटोकॉल' का उल्लंघन किया है। इस प्रोटोकॉल के अनुसार किसी भी वीवीआईपी को विदेश यात्रा पर जाने से कम से कम 15 दिन पहले अपनी सुरक्षा एजेंसी को सूचित करना अनिवार्य होता है। पत्र में यह भी बताया गया है कि राहुल गांधी देश के उन चुनिंदा वीवीआईपी में से हैं, जिनकी सुरक्षा 'अति संवेदनशील' मानी जाती है, फिर भी वे इन नियमों का पालन नहीं करते।

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! बिहार की हर महिला को मिलेंगे ₹10,000, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन

 

 विदेश दौरों के दौरान भी किया सुरक्षा का उल्लंघन

सीआरपीएफ के अनुसार पिछले 9 महीनों में राहुल गांधी 6 बार विदेश गए हैं और हर बार उन्होंने सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। इन दौरों की जानकारी सुरक्षा एजेंसी को पहले से नहीं दी गई थी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सीआरपीएफ ने कांग्रेस नेतृत्व से अपील की है कि वे राहुल गांधी को सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए कहें, क्योंकि इन नियमों का पालन न करने पर उनकी सुरक्षा पर खतरा बढ़ सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News