तीन दिवसीय कर्नाटक दौरे पर राहुल गांधी, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2023 - 04:07 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार से कर्नाटक के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे, जिस दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। यह जानकारी कांग्रेस ने दी। कर्नाटक में मई तक होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल उत्तर कर्नाटक के बेलगावी और तुमकुरु जिले के कुनिगल में दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। राहुल के कार्यक्रम के अनुसार, वह हुब्बली हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे और सड़क मार्ग से बेलगावी जाएंगे।
वायनाड के सांसद राहुल बेलगावी में सोमवार दोपहर में होने वाले ‘युवाक्रांति समावेश' की तैयारियों को लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक करेंगे। वह बाद में उसी शाम हवाई मार्ग से बेंगलुरू जाएंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद राहुल मंगलवार को कुनिगल पहुंचेंगे, जहां वह ‘प्रजा ध्वनि' कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह बेंगलुरू लौट आएंगे। कांग्रेस नेताओं ने दावा किया है कि वे इस बार कर्नाटक विधानसभा चुनाव में करीब 140 से 150 सीटें जीतेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर का बयान

Recommended News

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

बालासोर मेडिकल कॉलेज पहुंची झारखंड की डाॅक्टरों की टीम, राज्य के 1 दर्जन से अधिक घायलों को देगी उचित इलाज

सोमवार के दिन शिवलिंग पर अर्पित करें ये खास चीजें, भर जाएगी आपकी खुशियों से झोली

बंद किस्मत के ताले तोड़ने के लिए रविवार के दिन अपनाएं ये ज्योतिष उपाय, बनने लगेंगे बिगड़े काम