गुरुग्राम की घटना को लेकर राहुल ने साधा भाजपा और आरएसएस पर निशाना

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 10:25 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुग्राम में एक परिवार के सदस्यों की कुछ लोगों द्वारा बर्बर ढंग से पिटाई पर चिंता व्यक्त करते हुए शनिवार को दावा किया कि यह घटना भाजपा और आरएसएस द्वारा राजनीतिक ताकत के लिए नफरत का इस्तेमाल किए जाने के प्रति एक चेतावनी है। 

गांधी ने ट्वीट कर कहा,‘‘गुरुग्राम में उपद्रवियों द्वारा एक परिवार की बेरहमी से पिटाई के वीडियो से हर देशप्रेमी भारतीय आहत है।‘‘ उन्होंने कहा,‘‘आरएसएस/भाजपा ने राजनीतिक शक्ति के लिए शत्रुता एवं घृणा का इस्तेमाल करते हैं। यह घटना उनकी इस रणनीति के भयावह परिणाम और स्याह पहलू को लेकर चेतावनी है।‘‘ 
PunjabKesari
इस घटना को लेकर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने खट्टर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,‘‘भयावाह भीड़तंत्र भाजपा राज का पर्याय बन गया है। खट्टर सरकार के जंगलराज में हरियाणा की क़ानून व्यवस्था तार-तार हो गई है। आम नागरिक भयभीत है एवं नफरत का माहौल है।‘‘ उन्होंने दावा किया,‘‘ऐसी शर्मनाक ²श्य बताते है कि खट्टर राज में मानवता कितनी पिछड़ती जा रही है।‘‘
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Related News