राहुल का PM माेदी पर निशाना, अमीराें का कर्ज माफ कर सकते हैं किसानाें का क्याें नहीं?

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2017 - 01:38 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को जंतर-मंतर पर विरोध कर रहे तमिलनाडु के किसानों से मिले। इस दाैरान मीडिया से बात करते हुए राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि पीएम माेदी ने देश के अमीर लाेगाें काे कर्ज से राहत दी है, ताे फिर इस देश का निर्माण करने वाले लोगों काे किसानों काे राहत क्याें नहीं दी जा सकती। तमिलनाडू के किसानाें की आवाज न ही भारत सरकार और न ही प्रधानमंत्री को सुनाई देती है। पीएम की जिम्मेदारी है कि इनकी बात सुने।

क्या है किसानाें की मांगे?
वहीं, खबर है कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी जंतर-मंतर पर किसानों से मिलने पहुंचे है। इससे पहले एक्टर प्रकाश राज और विशाल भी इन किसानों से मिल चुके हैं। प्रकाश राज ने कहा था कि इनकी आवाज कोई नहीं सुन रहा है, मैं यहां आया हूं ताकि संबंधित मंत्रालय का ध्यान इस तरफ जा सके। बता दें कि तमिलनाडु में सूखे की मार और कर्ज़ में दबे 100 किसान यहां भूख आंदोलन पर बैठे हैं। जंतर-मंतर पर विरोध जता रहे ये किसान अपने विरोध के अनूठे तरीके के लिए चर्चा में हैं। ये किसान खोपड़ी लेकर विरोध कर रहे हैं, जिनमें कई महिलाएं भी हैं। इन किसानों की मांग है कि सूखे की वजह से हुए नुकसान के लिए सरकार इन्हें मुआवज़ा दे और इनका कर्ज़ माफ़ कर दे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News