राहुल का माेदी सरकार पर तंज, कहा- 50 बड़े उद्योगपतियों को पहुंचाया फायदा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2017 - 04:54 PM (IST)

बांसवाड़ाः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अाज माेदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्हाेंने बांसवाड़ा में किसान आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार किसान मजदूर दलित एवं छोटे व्यापारियों के हितों की नहीं बल्कि देश के 50 बड़े उद्योगपतियों की सरकार है। पीएम इन उद्योगपतियों के साथ फोटो खिंचवाते रहते हैं बाकि लोगों के लिए उनके पास कोई समय नहीं है। 

'कर्जे माफी के लिए शुरु करेंगी आंदोलन'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है तथा कांग्रेस के दबाव के कारण ही उत्तर प्रदेश में किसानों का कर्जा माफ किया गया एवं अब राजस्थान में भी किसानों के कर्जे माफ कराने के लिए आंदोलन शुरु किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार रोजगार नहीं दे रही ,किसानों के कर्जे माफ नहीं कर रही तथा सही जीएसटी लागू नहीं कर रही फिर यह किसकी सरकार है। उन्होंने कहा कि पीएम ने 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वायदा किया गया था लेकिन सरकार से पूछे जवाब में यह आया कि 3 वर्ष में सिर्फ 1 लाख को ही रोजगार दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News