राहुल गांधी ने ली उर्जित पटेल के बयान पर चुटकी

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2017 - 09:33 AM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के नोटबंदी के दौरान चलन से बाहर हुए नोटों की गिनती जारी रहने संबंधी बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार को गणित के शिक्षक की जरूरत है। गांधी ने ट्वीट करके कहा, भारत सरकार गणित के शिक्षक की तलाश कर रही है। कृपया जल्द से जल्द प्रधानमंत्री कार्यालय में आवेदन दें।  

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक समाचार भी पोस्ट किया है जिसमें पटेल ने संसदीय समिति को कहा है कि रिजर्व बैंक नोटबंदी के दौरान चलन से बाहर किए गए 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों की गिनती अभी तक कर रहा है। गौरतलब है कि पटेल ने संसदीय समिति को कल बताया कि नोट गिनने का काम सप्ताह में छह दिन लगातार चल रहा है। इसके लिए कर्मचारियों की छुट्टियों तक में कटौती की गई है। कर्मचारी रविवार को छोड़कर 24 घंटे काम कर रहे हैं। प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए नोट गिनने वाली और मशीनें मंगाई जा रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News