राहुल गांधी ने किए तरुण गोगोई के अंतिम दर्शन, बोले- मैंने अपने गुरु को खो दिया

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 12:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के पार्थिव शरीर को बुधवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि गोगोई उनके गुरु थे। राहुल गांधी ने कहा कि गोगोई का निधन उनके लिए निजी क्षति है। गोवा से विशेष विमान से गुवाहाटी आने के बाद वह सीधा श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र पहुंचे जहां गोगोई के पार्थिव शरीर को जनता के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। 

PunjabKesari

तरुण गोगोई के पार्थिव शरीर को दी श्रद्धांजलि 
राहुल गांधी ने गोगोई को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान दिवंगत कांग्रेस नेता के पुत्र गौरव मौजूद थे। कांग्रेस नेता ने संवाददाताओं से कहा कि मुझे लगता है गोगोई जी केवल असम के नेता नहीं थे। वह बेहतरीन मुख्यमंत्री और राष्ट्र्रीय स्तर के नेता थे। उन्होंने असम के लोगों को एक करने और राज्य में शांति स्थापित करने का काम किया था।

PunjabKesari

असम की सुंदरता से गोागोई ने मेरा परिचय कराया: राहुल गांधी 
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मैंने गोगोई जी के साथ कई घंटे बिताए हैं। वह मेरे शिक्षक, मेरे गुरु थे। उन्होंने मुझे समझाया कि असम और यहां के लोगों का महत्व क्या है। उन्होंने असम की सुंदरता से मेरा परिचय कराया। उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।” बता दें कि गोगोई का सोमवार को निधन हो गया था।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News