राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर भावुक हुए राहुल गांधी, पिता को याद कर लिखी दिल छू लेने वाली बात

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 11:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क : आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर उनके बेटे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दी। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने पिता को याद किया।

राहुल ने पोस्ट में राजीव गांधी के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर और उनके समाधि स्थल की एक फोटो साझा की। पोस्ट के कैप्शन में राहुल ने लिखा- 'पापा, आपकी यादें हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती हैं। आपके अधूरे सपनों को साकार करना ही मेरा संकल्प है - और मैं इन्हें पूरा करके रहूंगा।'

कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

राहुल गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी वीर भूमि पहुंचे और राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने भी की याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया।

सिर्फ 40 साल की उम्र में राजीव गांधी ने देश की बागडोर संभाली थी 

राजीव गांधी देश के छठे प्रधानमंत्री थे। वे सिर्फ 40 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बने, जो अब तक के सबसे कम उम्र के पीएम माने जाते हैं। उन्होंने 31 अक्टूबर 1984 को अपनी मां इंदिरा गांधी की हत्या के बाद प्रधानमंत्री पद संभाला और 2 दिसंबर 1989 तक इस पद पर रहे। प्रधानमंत्री बनने से पहले वे एक पेशेवर पायलट थे। उन्हें भारत में कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति का जनक माना जाता है। आज भी राजीव गांधी को देश के आधुनिक विकास की दिशा में अहम योगदान देने वाले नेता के रूप में याद किया जाता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News