दिल्ली में SIR पर संग्राम: बैरिकेड्स पर चढ़े अखिलेश यादव, राहुल गांधी बोले- ये संविधान को बचाने की लड़ाई
punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 01:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी गठबंधन 'INDIA' के सांसदों को आज संसद से चुनाव आयोग तक मार्च निकालने के दौरान दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यह मार्च EVM की विश्वसनीयता और 'वोट चोरी' के आरोपों के खिलाफ आयोजित किया गया था। मार्च में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी एससीपी प्रमुख शरद पवार और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित 300 से अधिक सांसद शामिल थे।
<
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "The reality is that they cannot talk. The truth is in front of the country. This fight is not political. This fight is to save the Constitution. This fight is for One Man, One Vote. We want a clean, pure voters… pic.twitter.com/Aj9TvCQs1L
— ANI (@ANI) August 11, 2025
>
हिरासत में लिए सांसद
विपक्षी सांसद संसद भवन के मकर द्वार से चुनाव आयोग की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रास्ते में ही रोक दिया। इस दौरान अखिलेश यादव बैरिकेड्स पर चढ़ते हुए भी दिखाई दिए। पुलिस ने सांसदों को हिरासत में ले लिया। कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने आरोप लगाया कि पुलिस उन्हें चुनाव आयोग से मिलने नहीं दे रही है।
क्या हैं विपक्ष के आरोप?
राहुल गांधी ने कहा कि यह लड़ाई राजनीतिक नहीं, बल्कि संविधान और 'एक व्यक्ति, एक वोट' के सिद्धांत को बचाने की है। उन्होंने एक साफ-सुथरी वोटर लिस्ट की मांग की। कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने बताया कि उन्होंने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा था, जिसमें 300 से अधिक सांसदों के आने की जानकारी दी गई थी, लेकिन चुनाव आयोग ने केवल 30 सांसदों से मिलने की बात कही।
चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि जब तक लोगों के मन में चुनावों की निष्पक्षता को लेकर संदेह है, तब तक चुनाव आयोग की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि इन सवालों का समाधान करना चुनाव आयोग के अपने हित में है।