राहुल गांधी के घर इंडिया गठबंधन की डिनर मीटिंग, कई मुद्दों हुई चर्चा

punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 03:20 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आवास पर आज देर रात यहां हुई इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक में बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के मुद्दे के साथ ही राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव और उपराष्ट्रपति के चुनाव जैसे कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। गठबंधन के नेताओं ने बैठक में साफ कर दिया है कि यदि सरकार संसद में बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के मुद्दे पर चर्चा नहीं कराती है तो संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलना कठिन हो जाएगा। 

बैठक में गठबंधन के लगभग सभी दलों के प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया। यह बैठक गांधी ने अपने पांच सुनहरी बाग स्थित आवास में बुलाई थी जिसमे में 25 विपक्षी दलों के 50 नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठज में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और गठबंधन के शीर्ष नेता मौजूद रहे। बैठक में आए प्रमुख नेताओं में राष्ट्रवादी कांग्रेस के शरद पवार, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राजद नेता तेजस्वी यादव, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला सहित कई अन्य नेता मौजूद हैं। 

बैठक में इन नेताओं ने लिया हिस्सा
बैठक में जिन दलों के नेता हिस्सा लिया उनमें कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस,पीडीपी, आरएलपी, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, वीआईपी भाकपा, माकपा,भाकपा (माले), फॉरवर्ड ब्लॉक,झामुमो, तृणमूल कांग्रेस,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट),शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), डीएमके,वीसीके,आरएसपी, आईयूएमएलकेरल कांग्रेस (मणि गुट),के कांग्रेस (जे गुट), एमएनएम, एमडीएमके, केएमडीके तथा पीडब्ल्यूके धमिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News