राहुल गांधी ने भी डिस्प्ले की DP, तिरंगा हाथ में पकड़े अपने परदादा पंडित नेहरू की लगाई फोटो
punjabkesari.in Wednesday, Aug 03, 2022 - 11:45 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को ‘मन की बात' कार्यक्रम में कहा था कि ‘आजादी का अमृत महोत्वस' जन आंदोलन में बदल रहा है और उन्होंने लोगों से 2 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया खातों पर प्रोफाइल तस्वीर के रूप में ‘तिरंगा' लगाने का अनुरोध किया था। पीएम मोदी समेत तमाम केंद्रीय मंत्रियों ने मंगलवार को अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल तस्वीर चेंज कर तिरंगा लगाया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अपनी प्रोफाइल फोटो चेंज की है। राहुल गांधी ने भारत के पहले प्रधानमंत्री और अपने परदादा पंडित जवाहरलाल नेहरू की डीपी लगाई है। पंडित जवाहरलाल नेहरू की राहुल गांधी ने जो फोटो अपनी डीपी में लगाई है उसमें वे हाथ में तिरंगा पकड़े हुए हैं। इसी के साथ राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया, देश की शान है, हमारा तिरंगा, हर हिंदुस्तानी के दिल में है, हमारा तिरंगा।
बता दें कि भारत इस बार अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है और इसी के तहत देश भर में ‘आजादी का अमृत महोत्सव' मनाया जा रहा है। पीएम मोदी ने देशवासियों से 12 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों पर तिरंगा फहराने को भी कहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of October: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

नोएडा में मुठभेड़ के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार बदमाश किए गिरफ्तार, एक आरोपी घायल

Maharashtra: नांदेड़ के बाद अब छत्रपति संभाजीनगर के अस्पताल में मौतें, 24 घंटे में 18 लोगों ने गवाई जान