कोरोना पर राहुल गांधी ने फिर की भविष्यवाणी, बताया अगस्त में कितने होंगे मामले

punjabkesari.in Friday, Jul 17, 2020 - 09:25 AM (IST)

नेश्नल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर कोरोना वायरस को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज़्यादा संक्रमित होंगे। सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए। 

PunjabKesari

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि देश में हर रोज कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में रिकॉर्ड इज़ाफ़ा हो रहा है लेकिन सरकारी स्तर पर इस स्थिति में सुधार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे है। उन्होंने क​हा कि देश का आंकड़ा 10,00,000 का पार हो गया। इसी तेज़ी से कोविड-19 फैला तो 10 अगस्त तक 20,00,000 से ज़्यादा संक्रमित होंगे।

PunjabKesari

कांग्रेस नेता ने कहर कि सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए। बता दें कि 14 जुलाई को जब कोरोना का आंकड़ा 9 लाख के पार पहुंचा था तब भी राहुल गांधी ने इसी सप्ताह इसके 10 लाख होने की भविष्यवाणी की थी। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News