राहुल गांधी ने लोकसभा में सवाल उठाते हुए कहा- वोटर लिस्ट में गड़बड़ी पर लोकसभा में चर्चा हो
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 02:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा सदन में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। राहुल ने इस मुददे पर सदन में चर्चा किए जाने की डिमांड रखी है। इसी के साथ ही उन्होंने इस पर सवाल उठाए हैं, राहुल गांधी के अलावा विपक्षी दल इस मुद्दे पर सवाल उठा रहे हैं।
<
#WATCH | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "...Questions are being raised across the country on the voter's list. In every opposition, questions are raised on the voter's list. The entire opposition is just saying that there should be a discussion on the voter's… pic.twitter.com/Ez3fVbsgKP
— ANI (@ANI) March 10, 2025
>
बता दें कि सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने भी वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अंधेर हो गया है। इस वजह से लोकसभा स्पीकर वोटर लिस्ट पर चर्चा कराए, ताकि जनता इस मुददे को समझ सके और इसका पूरा सच बाहर आ सके। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की गड़बड़ी से चुनाव प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है, इसलिए इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जाना चाहिए।