भ्रष्टाचार पर प्रधानमंत्री से चर्चा करने का राहुल को नैतिक अधिकार नहीं : प्रसाद

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2019 - 10:40 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भ्रष्टाचार पर बहस करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती देने का ‘‘नैतिक अधिकार’’नहीं है क्योंकि वह खुद ही भ्रष्टाचार के मामले का सामना कर रहे हैं और जमानत पर हैं। 
PunjabKesari
प्रसाद ने कहा, ‘‘वह (राहुल) खुद ही जमानत पर हैं, उनकी मां (सोनिया गांधी) और उनके बहनोई (रॉबर्ट वाड्रा) भी जमानत पर हैं (भ्रष्टाचार के मामलों में)। वह भ्रष्टाचार के जिन मामलों का सामना कर रहे हैं, पहले उनका जिक्र करना चाहिए (नेशनल हेराल्ड मामले में)।’’ 
PunjabKesari
प्रसाद ने कहा, ‘‘आपको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ईमानदारी पर चर्चा करने का नैतिक अधिकार नहीं है। हमारी सरकार ने पिछले पांच वर्षों में ईमानदारी से काम किया है।’’ उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के एक निकट सहयोगी पर आयकर छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये जब्त किए जाने का भी जिक्र किया। गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर मोदी को भ्रष्टाचार के मामले में बहस करने की चुनौती दी थी।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News