राहुल का सभी कांग्रेस प्रवक्ताओं को निर्देश, हिन्दुत्व के खिलाफ न दें कोई बयान

punjabkesari.in Thursday, Dec 28, 2017 - 01:05 PM (IST)

जयपुरः कांग्रेस राजस्थान में उपचुनावों और अगले साल प्रस्तावित विधानसभा चुनावों से ठीक पहले एक बड़ा वैचारिक बदलाव करने पर विचार कर रही है। कांग्रेस इस वैचारिक बदलाव के साथ ही भाजपा के राज्य में बढ़ते कदमों को भी रोकने का भरपूर प्रयास करेगी। गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस ने तय किया है कि धर्मनिरपेक्षता के अपने मुख्य नारे से थोड़ा हटकर हिन्दुत्व की तरफ झुकेगी। इसे लेकर पार्टी आलाकमान ने देशभर में अपने प्रवक्ताओं को निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया है कि साम्प्रदायिक मामलों में बयान देते समय विशेष सतर्कता बरतें। ऐसी कोई बयान न दें, जो हिन्दुत्व के खिलाफ हो।
PunjabKesari
इससे पहले खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वैचारिक बदलाव का संकेत दे चुके हैं। गुजरात चुनाव के दौरान उन्होंने राज्य के कई मंदिरों के दर्शन किए थे। इसका असर भी गुजरात में देखने को मिला क्योंकि पिछली बार से कांग्रेस की स्थिति में सुधार हुआ है। कांग्रेस को गुजरात में 80 सीटें प्राप्त हुई हैं। ऐसे में भाजपा से निपटने के लिए पार्टी धर्मनिरपेक्षता के प्रति अब नरमी बरतेगी और हिन्दुत्व की तरफ झुकाव बढ़ाएगी।

PunjabKesari
ये है गाइडलाइन
23 दिसंबर को दिल्ली में राष्ट्रस्तर के सभी 55 प्रवक्ताओं की बैठक बुलाई गई थी। हालांकि कई प्रवक्ता इस बैठक में शामिल नहीं हो पाए। खुद राहुल गांधी भी इसमें शामिल नहीं हुए थे। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों को ईमेल संदेश भेजे गए हैं। इसमें गाइडलाइन तय करते हुए इसकी पालना के निर्देश दिए गए हैं।
PunjabKesari

पदाधिकारियों को ये दिए गए निर्देश
पार्टी ने पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया कि सभी प्रवक्ता पार्टी लाइन से हटकर कोई बयान न दें। मीडिया में जाने से पहले पार्टी मुख्यालय को सूचना दें। भाजपा से मुकाबले के लिए हिन्दुत्व की ओर झुकाव रखें। उल्लेखेनीय है कि राहुल ने जब से पार्टी की कमान संभाली है वे पहले से ज्यादा एक्टिव हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News