राहुल ने महिला पहवानों की इस हालत के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया, बोले- आरोपी सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं?

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 09:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों की ओर से लगाए गए यौन शोषण के आरोपों पर शुक्रवार को कहा कि बेटियों की हालत के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है। भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ छह वयस्क पहलवानों व एक नाबालिग पहलवान के पिता की तरफ से दी गई शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज दो प्राथमिकियों में करीब एक दशक की अवधि में आरोपी द्वारा अलग-अलग समय और विदेश सहित विभिन्न स्थानों पर यौन उत्पीड़न, अनुचित तरीके से छूने, टटोलने, पीछा करने और डराने-धमकाने के कई कथित मामलों का उल्लेख है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘25 अंतरराष्ट्रीय पदक लाने वाली बेटियां - सड़कों पर न्याय की गुहार लगा रहीं। दो प्राथमिकियों में यौन शोषण के 15 घिनौने आरोपों वाला सांसद - प्रधानमंत्री के ‘सुरक्षा कवच' में महफ़ूज़! बेटियों के इन हालात की ज़िम्मेदार मोदी सरकार है।''

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताना चाहिए कि आरोपी सांसद के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? उन्होंने बृजभूषण के खिलाफ आरोपों से संबंधित एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ नरेन्द्र मोदी जी, इन गंभीर आरोपों को पढ़िए और देश को बताइए कि आरोपी पर अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News