पेट्रोल, डीजल के दामों पर राहुल का शायराना हमला, कहा - सब PM का कमाल

punjabkesari.in Saturday, Sep 29, 2018 - 07:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रोज आ रहे उछाल से आम आदमी बेहाल हो गया है। कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी के चलते लोगों का मोदी सरकार पर गुस्सा फूट रहा है। वहीं, इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। 
PunjabKesari
राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि साहेब का कमाल देखो, राफेल का घोटाला देखो,रुपए की टेढ़ी चाल देखो, तेल में उछाल देखो। मुंबई में पेट्रोल 90.75 रुपए और डीजल 79.23 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पेट्रोल 83.4 रुपए और डीजल 74.63 रुपए हो गया है।

PunjabKesari
बता दें कि शनिवार को एक बार फिर तेल की कीमतें बढ़ गईं। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 18 पैसे का इजाफा हुआ है, जबकि डीजल की कीमत 21 पैसे बढ़ी है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 83.40 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। डीजल भी 74.63 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमतें 90 रुपए के पार चली गई हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News