भारत को 36 महीने से पहले मिल सकते हैं राफेल विमान: पार्रिकर

punjabkesari.in Monday, Oct 03, 2016 - 10:10 AM (IST)

पुणे: रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा कि भारत को 36 महीने की तय अवधि से पहले ही फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान मिलने का काम शुरू हो सकता है। पार्रिकर ने कहा कि लोग संदिग्ध लोगों की गतिविधियों से सतर्क रहें। उन्होंने कहा, ‘सौदे के नियमों के मुताबिक 36 महीने की अवधि दी गई है (जिसमें खेप का मिलना शुरू होना है) लेकिन यह थोड़ा पहले आ सकते है। हमने उनसे जल्द से जल्द इन्हें देने का आग्रह किया है।’ 

7.87 अरब यूरो के सौदे पर हस्ताक्षर 
गत 23 सितम्बर को भारत और फ्रांस ने 7.87 अरब यूरो (लगभग 59 हजार करोड़ रुपए) के राफेल लड़ाकू जैट विमान सौदे पर हस्ताक्षर किए थे। राफेल नवीनतम मिसाइलों और हथियार प्रणाली से लैस है। इसके अतिरिक्त इसमें भारत के हिसाब से कई बदलाव किए गए हैं जिससे भारतीय वायुसेना को पाकिस्तान के खिलाफ व्यापक ‘क्षमता’ हासिल होगी। पार्रिकर ने कहा कि सेना के जवान चंदू बाबूलाल चव्हाण को पाकिस्तान से वापस लाने के लिए डी.जी.एम.ओ. के जरिए एक सुगठित तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News