फिर विवादों में गिरी राधे मां, एक्ट्रेस को बेडरूम में दिखाती थी पोर्न वीडियो
punjabkesari.in Wednesday, Dec 09, 2015 - 02:26 AM (IST)

नई दिल्ली: राधे मां एक बार फिर विवादों में गिरती हुई नजर आई है। इस बार एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा ने राधे मां को लेकर बड़ा खुलासा किया है। राधे मां की भक्त रह चुकी डॉली बिंद्रा ने शिकायत में कहा कि राधे मां मुझे अपने बेडरूम में ले जाकर आईपैड पर पोर्न फिल्म दिखाती थी। उनके भक्त मेरे सामने अश्लील डांस कर मेरे अंडर गारमेंट्स उतारते थे। इसके अलावा डॉली ने राधे मां पर ड्रग्स कारोबार से जुड़े होने का भी आरोप लगाया है।
इसी के साथ राधे मां के लव अफेयर होने की बात भी सामने आई थी। जिसका खुलासा हाल ही में फिल्म प्रोड्यूसर रणजीत शर्मा ने एक मराठी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में किया था। उन्होंने यह दावा किया था कि राधे मां से उनका 27 साल पहले अफेयर था। उस समय राधे मां शादीशुदा थीं और उनके दो बच्चे भी थे। वहीं रणजीत शर्मा की उम्र केवल 18 साल थी।