कोटा: ''वाई दिस कोलावेरी डी'' से दूर होगा तनाव, रुकेंगी आत्महत्याएं !

punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2016 - 01:21 PM (IST)

नई दिल्ली : कोचिंग की मंडी से छात्रों के लिए श्मशान बनते जा रहे कोटा में युवाओं के तनाव को दूर करने के लिए प्रशासन ने एक और पहल की है। इस बार जिलाधिकारी रवि कुमार सुरपुर ने 'वाई दिस कोलावेरी डी' शीर्षक से 20 पृष्ठ की हास्य पुस्तिका जारी की है। जिससे कोटा में कोचिंग विद्यार्थियों में बढ़ रही आत्महत्या की प्रवृतियों को नियंत्रित किया जा सके। जिलधिकारी ने बताया कि क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट की सहायता से सचिन झा ने यह पुस्तिका लिखी है। इसमें विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए इसमें हास्य, ग्राफिक्स, प्रसिद्ध उक्तियां, मजेदार वन-लाइनर से लेकर बॉलीवुड फिल्मों के अच्छे और मजेदार डायलॉग शामिल किए गए हैं।

'वाई दिस कोलावेरी डी' अपने पाठकों को दोस्त कहकर संबोधित करता है और दुख के अलग-अलग हालात के लिए अलग-अलग उक्तियों को इसमें शामिल किया गया है। जिन बच्चों को घर की याद सताती है, उनके लिए 'कम ऑन... यू आर गोइंग होम' जैसे वन-लाइनर्स शामिल किए गए हैं। गौरतलब है कि जनवरी से अभी तक कोटा में कोचिंग करने वाले विद्यार्थियों में से 17 ने आत्महत्या की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News