सभी गांवों तक बिजली पहुंचाने बारे मोदी के दावे पर उठे सवाल

punjabkesari.in Tuesday, May 01, 2018 - 09:19 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अप्रैल को घोषणा की कि देश के सभी गांवों तक बिजली पहुंच गई है। सरकार के अनुसार, मणिपुर के सेनापति जिले का लेइसांग गांव शनिवार शाम राष्ट्रीय बिजली ग्रिड से जुड़ने वाला अंतिम गांव बना। आंकड़ों के अनुसार, मई 2014 में मोदी के सत्ता संभालने के समय देश में 18,452 गांव बिना बिजली के थे। सरकार की दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत भारत के करीब 6 लाख गांवों में बिजली पहुंचाने का काम शुरू किया गया था।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 1236 गांव बिना आबादी वाले हैं और 35 चारागाह के तौर पर आरक्षित हैं। हालांकि सरकार के इन दावों पर विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में सवाल खड़े किए गए हैं। चूंकि सरकार यह मानती है कि अगर किसी गांव के 10 फीसदी घरों, स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर बिजली पहुंच गई तो वह गांव इलैक्ट्रीफाइड हो गया। केंद्र के डाटा के ही अनुसार जिन गांवों में हाल ही में बिजली पहुंची है उनमें से सिर्फ  8 फीसदी गांवों में ही सबके पास बिजली कनैक्शन हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News