''प्रश्नकाल संसदीय कार्यवाही का दिल, सदन में गरिमा बनाए रखें'', हंगामे के बीच बोले सभापति धनखड़

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 04:33 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को कहा कि प्रश्नकाल संसदीय कार्यवाही का "दिल" है क्योंकि इसके माध्यम से सदस्यों को सरकार से प्रश्न पूछने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि संसद के प्रश्नकाल से सरकार की जवाबदेही तय होती है वहीं पारदर्शिता भी आती है और इससे अंतत: लोगों को मदद मिलती है।

धनखड़ ने उच्च सदन की कार्यवाही में व्यवधान की पृष्ठभूमि में प्रश्नकाल के दौरान यह टिप्पणी की। उस समय विपक्षी सदस्य हंगामा कर रहे थे। धनखड़ ने सदस्यों से सदन में गरिमामय आचरण करने और सदन को चलने देने का आग्रह किया। विपक्ष मणिपुर में हिंसा को लेकर सदन में चर्चा और प्रधानमंत्री के बयान की मांग कर रहा है।

धनखड़ ने कहा, "प्रश्नकाल संसदीय कामकाज का दिल है। प्रश्नकाल से जवाबदेही और पारदर्शिता पैदा होती है। सदन के हर सदस्य को इस दौरान सरकार से जवाब मांगने का मौका मिलता है। प्रश्नकाल बड़े पैमाने पर लोगों के लिए सहायक होता है। यह सरकार के लिए भी अहम है क्योंकि उसे जानकारी और प्रतिक्रिया एकत्र करनी होती है।'' सभापति ने हंगामा कर रहे सदस्यों से व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा कि अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति रखनी होगी।

उल्लेखनीय है कि एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे उच्च सदन की बैठक शुरू होने भी सदन में हंगामा जारी रहा और विपक्षी सदस्यों ने मणिपुर में हिंसा को लेकर नारेबाजी की। विपक्षी सदस्यों के हंगामा के बावजूद प्रश्नकाल जारी रहा और सत्ता पक्ष के सदस्यों ने पूरक सवाल किए और संबंधित मंत्रियों ने उनके जवाब दिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News