सभी वर्गो के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आवश्यक: अंसारी
punjabkesari.in Friday, Jul 29, 2016 - 09:42 PM (IST)

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने आज कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ के लिए समाज के सभी वर्गों के लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की जरूरत है। अंसारी ने देश के कमजोर वर्गों के शैक्षिक विकास पर यहां आयोजित सेमिनार के उद्घाटन सत्र में कहा कि संविधान में उल्लिखित उच्च मूल्यों और आदर्शों को समाज के सभी वर्गों में समानता से ही हासिल किया जा सकता है।
इस संगोष्ठी का आयोजन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की ड्यूटी सोसाइटी ने किया था। संगोष्ठी में ड्यूटी सोसाइटी के अध्यक्ष नदीम तरीन, शारदा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति पी के गुप्ता और अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे। उन्होंने अनुसूचित जाति, जनजाति और धार्मिक अल्पसंख्यकों के बारे में विभिन्न सरकारी रिपोर्ट के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि सरकारों ने इस दिशा में कई कदम उठाए हैं लेकिन उच्च मूल्यों और आदर्शों को तब तक हासिल नहीं किया जा सकता जब तक जनता और समुदाय इसमें सहयोग नहीं करेंगे। उपराष्ट्रपति ने उर्दू के सुप्रसिद्ध शायर इकबाल के एक शेर का जिक्र करते हुए कहा कि गुफ्तार (बातचीत) से आगे बढऩे पर ही कोई बात बनेगी। इस समय पूरी शिद्दत और ऊर्जा के साथ सुधारात्मक कदम उठाए जाने की जरूरत है।