छात्रों की लगी मौज, 8 दिन बंद रहेंगे स्कूल... शिक्षा विभाग ने जारी किए जरूरी निर्देश
punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 05:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हरियाणा के स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। जुलाई में श्रावण मास और कांवर यात्रा के चलते जहां कई राज्यों में स्कूल बंद किए गए थे, वहीं अब अगस्त महीने की छुट्टियों की आधिकारिक सूची भी जारी कर दी गई है। इस बार छात्रों को त्योहारों और साप्ताहिक अवकाश के चलते कुल 8 दिन स्कूल की छुट्टियों का लाभ मिलेगा।
साप्ताहिक और त्योहारों पर आधारित अवकाश
अगस्त की शुरुआत में 3 अगस्त को रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इसके बाद 9 अगस्त को रक्षाबंधन और दूसरा शनिवार एक साथ पड़ने के कारण स्कूल बंद रहेंगे।
- 10 अगस्त को फिर रविवार का अवकाश रहेगा।
- 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय अवकाश रहेगा।
- 16 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व है, इसलिए स्कूलों में छुट्टी रहेगी, और इसके बाद 17 अगस्त को रविवार का अवकाश फिर मिल जाएगा।
अगस्त के अंत में 24 और 31 अगस्त, दोनों रविवार को स्कूल बंद रहेंगे। इस तरह पूरे महीने में बच्चों को कुल 8 छुट्टियों का फायदा मिलेगा।
शिक्षा विभाग ने दिए जरूरी निर्देश
हरियाणा राज्य शिक्षा विभाग ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि छुट्टियों के दौरान भी छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो। खासतौर पर राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली 'सेट परीक्षा' की तैयारी को प्राथमिकता देने को कहा गया है। स्कूलों से कहा गया है कि वे छात्रों को त्योहारों का भावात्मक और सांस्कृतिक महत्व भी समझाएं।
राज्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इन छुट्टियों के दौरान छात्रों को ना सिर्फ मानसिक आराम मिलेगा, बल्कि उन्हें संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों से जुड़ने का मौका भी मिलेगा। अभिभावक भी इन अवकाशों में बच्चों के साथ समय बिता सकेंगे।