हरदीप पुरी और केजरीवाल ने किया मेट्रो की पिंक लाइन का उद्घाटन

punjabkesari.in Monday, Aug 06, 2018 - 12:17 PM (IST)

नई दिल्ली: केन्द्रीय शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस से लाजपत नगर खंड के बीच मेट्रो लाइन का सोमवार को उद्घाटन किया। पुरी और केजरीवाल ने यहां सुबह दस बजे मेट्रो भवन से रिमोट के जरिये दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस से लाजपत नगर खंड के बीच मेट्रो लाइन का रिमोट के जरिए उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार सम्मानित अतिथि के तौर पर मौजूद थे।
PunjabKesari
मेट्रो सेवा अपराह्न एक बजे यात्रियों के लिए शुरू हो जाएगी। करीब 8 किलोमीटर लंबे इस खंड पर 6 स्टेशन होंगे जिनमें से 2 लाजपत नगर तथा आईएनए इंटरचेंज स्टेशन होंगे। इस खंड के शुरू होने के बाद दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 296 किलोमीटर हो जाएगा और स्टेशनों की संख्या भी बढकर 214 हो जाएगी। इसके साथ ही तीसरे चरण की अब तक शुरू की गई लाइनों की लंबाई भी 100 किलोमीटर को पार कर जाएगी। उल्लेखनीय है कि मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त ने कुछ शर्तों के साथ 26 जुलाई को इस खंड पर मेट्रो चलाने की मंजूरी दे दी थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News