पंजाब सरकार की स्पोर्ट्स के लिए बड़ी पहल, हर गांव में बनेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 07:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पंजाब सरकार ने युवा पीढ़ी को ड्रग्स से दूर रखने और स्पोर्ट्स को नई जान देने के लिए एक बड़ी मुहिम शुरू की है। राज्य सरकार ने राज्य को खुशहाल, रंगीन और सेहतमंद पंजाब बनाने का वादा किया है, इसके लिए राज्य के हर गांव में स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। पहले फेज में 3,083 अल्ट्रा-मॉडर्न स्टेडियम बनाने का काम चल रहा है, जिससे ग्रामीण इलाकों में स्पोर्ट्स के लिए एक मजबूत नींव तैयार होगी।

मुख्यमंत्री भगवंत मान का कहना है कि सरकार का मकसद सिर्फ स्पोर्ट्स की सुविधाएं देना ही नहीं है, बल्कि युवाओं को ड्रग्स से बचाकर स्पोर्ट्स की तरफ मोड़ना भी है। इसके अलावा, अगर स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट की बात करें तो जालंधर को पहले से ही स्पोर्ट्स हब के तौर पर डेवलप किया जा रहा है। अब अमृतसर में भी वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स सेंटर डेवलप किया जा रहा है।

सरकार की नई स्पोर्ट्स पॉलिसी के जरिए खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल पर अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा। स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, हर स्टेडियम में मॉडर्न स्पोर्ट्स इक्विपमेंट, ट्रैक और कोचिंग की सुविधाएं मिलेंगी। इससे गांवों के बच्चों और युवाओं को अपने घरों के पास खेलों में भाग लेने का मौका मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News