पंजाब में सबकी तरक्की सुनिश्चित, मान सरकार ने किए बड़े प्रयास

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 05:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क. किसी भी समाज की प्रगति उसके बच्चों की शिक्षा पर निर्भर करती है। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के कल्याण के लिए उनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। सरकार अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना को सुचारू रूप से चला रही है।

PunjabKesari

वर्ष 2024-25 के आंकड़ों पर नजर डालें तो सरकार ने इस अवधि के लिए छात्रवृत्ति के लिए 245 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की थी। इसमें से 92 करोड़ रुपये की राशि बजट में ही जारी कर दी गई थी। इसके साथ ही 366 करोड़ रुपये की बकाया राशि भी जारी कर दी गई है। इस वर्ष छात्रवृत्ति योजना के तहत लगभग 2 लाख 31 हजार विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News