पंजाब सरकार का पंजाब के छात्रों के लिए बड़ा कदम, बांटे गए करोड़ों रुपये

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 05:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क. मुख्यमंत्री मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के कल्याण के लिए काम कर रही है। इसके तहत अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत विद्यार्थियों को करोड़ों रुपये वितरित किए गए हैं। छात्र योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 के बजट प्रावधान से 92 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इसके अलावा वर्ष 2024-25 के लिए विद्यार्थी छात्रवृत्ति हेतु 245.00 करोड़ रुपये की धनराशि निर्धारित की गई है।

PunjabKesari

प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2024-25 में छात्रवृत्ति योजना के तहत करीब 2 लाख 31 हजार विद्यार्थियों का पंजीकरण होगा और बजट से 92 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। यहां यह उल्लेखनीय है कि सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने विद्यार्थियों के अभिभावकों से अपील की कि वे छात्रवृत्ति योजना के तहत अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए भविष्य में आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News