पंजाब सरकार लोगों की घर की दहलीज़ तक पहुंचा रही सरकारी सेवाएं

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2024 - 04:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क. पंजाब सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए कई सरकारी सेवाओं को उनके घरों तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ सीधे उनके दरवाजे पर प्रदान करना है।

PunjabKesari

सरकार ने विभिन्न विभागों के माध्यम से ऑनलाइन सेवाओं को शुरू किया है, ताकि लोग बिना किसी कठिनाई के आवश्यक सेवाएं प्राप्त कर सकें। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि लोगों को लंबी कतारों में खड़ा होने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

PunjabKesari

इसके अलावा सरकार ने जन सुनवाई कार्यक्रम भी आयोजित किए हैं, जहां अधिकारी सीधे नागरिकों की समस्याओं को सुनते हैं और उनका समाधान करते हैं। इस पहल के माध्यम से सरकार ने लोगों के साथ सीधे संवाद स्थापित किया है, जिससे उनका विश्वास बढ़ा है। यह कदम पंजाब सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य हर नागरिक को सरकारी सेवाओं का लाभ देना और प्रशासन में पारदर्शिता लाना है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News