सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पंजाब सरकार ने इराक में फंसे 4 पंजाबी युवकों की सुरक्षित वापसी में मदद की: संजीव अरोड़ा

punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 10:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पंजाब के कैबिनेट मंत्री श्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि होशियारपुर जिले के चार पंजाबी युवकों ने मेरे व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से मुझे सूचित किया कि वे पिछले लगभग छह महीनों से इराक में फंसे हुए हैं। वे दुर्व्यवहार का सामना कर रहे थे और अपनी सुरक्षा और कल्याण की चिंता के कारण भारत लौटने की तीव्र इच्छा व्यक्त की।

इस संबंध में, कैबिनेट मंत्री श्री संजीव अरोड़ा ने पंजाबी युवाओं की मदद करने में गहरी रुचि दिखाई और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री एस. जयशंकर और इराक स्थित भारतीय दूतावास से इराक में फंसे चार भारतीय नागरिकों को वापस लाने की व्यवस्था करने का अनुरोध किया। उन्होंने आगे बताया कि चार भारतीय नागरिक, गुरप्रीत सिंह, अवतार सिंह, सुरजीत सिंह और अमरजीत सिंह, आज इराक से भारत लौट रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News