पंजाब सरकार ने युवाओं को सरकारी नौकरियां देने में बनाया रिकॉर्ड
punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2024 - 05:52 PM (IST)
नेशनल डेस्क. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए एक नई उम्मीद की किरण दिखाई है। मिशन रोजगार के तहत पंजाब सरकार ने अब तक 45,708 युवाओं को बिना किसी रिश्वत या राजनीतिक सिफारिश के सरकारी नौकरी प्रदान की है। इस पहल का सकारात्मक असर यह हुआ है कि अब कई युवा विदेशों को छोड़कर यहां सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे हैं।
पंजाब में पिछले कुछ दशकों से बेरोजगारी एक गंभीर समस्या बनी हुई थी। हर साल लाखों युवा अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश में निकलते हैं। इस समय देश में बेरोजगारी की दर उच्चतम स्तर पर है, लेकिन पंजाब सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए बड़े स्तर पर अभियान शुरू किया है।
पंजाब सरकार ने सिर्फ ढाई साल के अंदर 45,708 नौकरियों का नया रिकॉर्ड बनाया है और यह सिलसिला अभी भी जारी है। इसके परिणामस्वरूप युवा अब विदेशों से लौटकर अपने पंजाब में नौकरी हासिल करने की सोच रहे हैं।
आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आने से पहले पंजाब के लोगों को कई गारंटियां दी थीं, जिनमें से अधिकांश को पूरा किया गया है। सरकारी नौकरी देने का वादा भी इनमें शामिल था। मुख्यमंत्री मान सरकार ने युवाओं को नौकरी देने के अपने वादे को पूरा करते हुए पंजाब की युवा पीढ़ी के सुनहरे भविष्य की उम्मीद जगाई है।