पंजाब चुनाव: वोटिंग के लिए लोगों में दिखा उत्साह, शरीर से जुडे दो बच्चे सोना और मोना ने डाले अपने-अपने वोट
punjabkesari.in Sunday, Feb 20, 2022 - 11:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पंजाब में आज विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं इस बीच आज सभी उम्मीदवारों का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगा। बता दें कि पंजाब में सुबह पहले एक घंटे में करीब 5 फीसदी मतदान हो गया है आज पंजाब में 117 सदस्यों वाली विधान सभा के लिए वोटिंग जारी है।
बता दें कि मतदाता सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक वोट कर सकेंगे। राज्य के 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता आज सभी 117 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 1304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
वहीं इस बीच पंजाब में वोटिंग के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। दरअसल, शरीर से जुडे दो बच्चे सोना और मोना ने मनवाल के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। उन्होंने कहा कि पहली बार मतदान करके बहुत अच्छा लग रहा है। नागरिकों को अपने मत का इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए।
पीआरओ गौरव कुमार ने बताया कि यह बहुत ही अनोखा मामला है. चुनाव आयोग ने हमें वीडियोग्राफी करने को कहा है. वे PWD मतदाताओं के प्रतीक हैं। वे शरीर से जुड़े हैं लेकिन उनके दो मत माने जाएंगे. मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के लिए हमने उनके लिए खास व्यवस्था की है।