राधा स्वामी डेरा ब्यास से संगत के लिए जरूरी खबर: 9 फरवरी 2025 को डेरा ब्यास में होगा साल का पहला सत्संग
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 10:00 AM (IST)
नेशनल डेस्क: राधा स्वामी डेरा ब्यास की संगत के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है। बाबा गुरिंदर सिंह जी द्वारा फरवरी 2025 में तीन भंडारे आयोजित किए जाएंगे। ये भंडारे निम्नलिखित तारीखों पर होंगे:
पहला भंडारा: 9 फरवरी, रविवार, सुबह 10:00 बजे
दूसरा भंडारा: 16 फरवरी, रविवार, सुबह 10:00 बजे
तीसरा भंडारा: 23 फरवरी, रविवार, सुबह 10:00 बजे
NRIs के लिए नामदान रजिस्ट्रेशन
जो NRI संगत सदस्य नामदान के लिए इच्छुक हैं, उनके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 फरवरी, शुक्रवार को आयोजित की जाएगी। सभी संगत से अनुरोध है कि निर्धारित समय पर इन कार्यक्रमों में भाग लें और बाबा जी के सत्संग का लाभ प्राप्त करें।
इससे पहले राधा स्वामी सत्संग ब्यास (RSSB) ने अपने केंद्रों में वीआईपी कल्चर को खत्म करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इस कदम का उद्देश्य संगत में सभी श्रद्धालुओं को समान महत्व देना और आध्यात्मिक एकता को बढ़ावा देना है। अब से, सत्संग के दौरान कोई विशेष बैठने की व्यवस्था नहीं होगी और सभी श्रद्धालु समान स्थान पर बैठेंगे। यह निर्णय एकता और समानता की भावना को प्रोत्साहित करेगा, और संगत ने इसे एक सराहनीय कदम बताया है।
संगठन के नए प्रमुख जसदीप सिंह गिल:
राधा स्वामी सत्संग ब्यास ने 2 अगस्त को अपनी आध्यात्मिक संस्था का नया उत्तराधिकारी घोषित किया था। जसदीप सिंह गिल को नया सतगुरु बनाया गया है, जो अब गुरु दीक्षा देने के साथ ही संगठन के आध्यात्मिक नेतृत्व का कार्य करेंगे।