Punjab Assembly Elecitons: कांग्रेस ने जारी की 23 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, इन्हें बनाया उम्मीदवार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 26, 2022 - 07:58 AM (IST)

नेशनल डेस्कः पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें 23 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। फजिल्का से देविंदर गुबाया, गुरु हर सहाय से विजय कालरा, साहनेवाल से विक्रम बाजवा, कोटकापुर से अजयपाल सिंह संधू को उम्मीदवार बनाया गया है। पंजाब में कांग्रेस 117 में से 86 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी थी। वहीं 31 उम्मीदवारों के नाम पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच सहमति नहीं बनने के कारण देरी हो रही थी।
PunjabKesari
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने की प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरू होने जा रही है और एक फरवरी तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच दो फरवरी को की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि चार फरवरी होगी। राज्य में आठ जनवरी से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News