हाईवे पर पहले टक्कर मारी फिर कार में बिठा ले जाने लगा अस्पताल, रास्ते में बदला मूड और किया ये घिनौन काम
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 12:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पुणे के एक इलाके में एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। एक सड़क हादसे के बाद घायल एक शख्स को अस्पताल पहुंचाने के बजाय, कार चालक ने उसे फ्लाईओवर से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना न केवल किसी के दिल को दहला देने वाली है, बल्कि इंसानियत को शर्मसार करने वाली भी है।
घटना पुणे के बेलतरोडी इलाके की है, जहां कृष्णा बुलसे नामक व्यक्ति, जो एक मजदूर थे, अपने साथी रूपेश के साथ काम खत्म करके घर लौट रहे थे। रास्ते में एक दुर्घटना ने कृष्णा को गंभीर रूप से घायल कर दिया। कार चालक ने उसे अस्पताल पहुंचाने का झांसा दिया, लेकिन जब कार फ्लाईओवर पर पहुंची तो उसने बिना किसी तसल्ली के कृष्णा को नीचे फेंक दिया और फरार हो गया।
हादसे का खुलासा उस समय हउआ जब रूपेश, कार का पीछा करने लगा और जब तक कार को नहीं ढूंढ पाया, वह बहुत घबराया हुआ था। उसने कई अस्पतालों में कृष्णा की तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उसने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत खोजबीन शुरू की और मंगलवार सुबह करीब ढाई बजे कृष्णा का शव पुल के नीचे बरामद हुआ।
यह बर्बर घटना न केवल शहर में सनसनी का कारण बनी है, बल्कि पुलिस को उस निर्दयी कार चालक की तलाश में जुटा दिया है, जिसने इतनी बेरहमी से घायल व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया।