राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद पुणे का इंजीनियर बनना चाहता है कांग्रेस का अध्यक्ष

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 12:15 PM (IST)

मुंबई: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद यह पद अभी तक खाली है और पार्टी को अपने नए अध्यक्ष की तलाश है। ऐसे में अटकले हैं कि पुणे के 28 वर्षीय एक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर ने कांग्रेस अध्यक्ष बनने की इच्छा जाहिर की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुणे में एक विनिर्माण फर्म में मैनेजर के रूप में कार्यरत गजानंद होसले 23 जुलाई को कांग्रेस की शहर इकाई के अध्यक्ष रमेश बागवे को अपना आवेदन पत्र जमा कराने पर विचार कर रहे हैं।

होसले ने कहा कि राहुल गांधी के इस्तीफ के बाद पार्टी असमंजस में है कि किसे यह जिम्मेदारी सौंपी जाए, ऐसे में मुझे लगता है कि मैं इसके लिए उपयुक्त हूं और इसलिए इस पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करना चाहता हूं। होसले ने कहा कि मैं आवेदन से पहले पार्टी की प्राथमिक सदस्यता की प्रक्रिया पूरी करूंगा। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि पार्टी नए अध्यक्ष के लिए चुनाव करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News