व्यापार और आंतकवाद साथ- साथ नहीं चल सकते: केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 05:06 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले की कड़ीं निंदा करते हुए कहा कि व्यापार और आंतकवाद साथ साथ नहीं चल सकते। उन्होंने कहा कि जवानों के साथ है और वह इस हमले में घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। भारत सरकार इस हमले का जिस भी तरह से जवाब देती है, उसमें पूरे देश को एकजुट होकर समर्थन करना चाहिए। ’’  

PunjabKesari

आपको बतां दे कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतिपोरा इलाके में आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार को सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाते हुए हमला किया जिसमे कम से कम 40 जवान शहीद हे गए। तबाही का ऐसा खौफनाक मंजर देख स्थानीय निवासियों का खून जम गया। यह आतंकवादी घटना यहां से 20 किलोमीटर दूर हुई। घटना में इस्तेमाल किया गया विस्फोटक इतना शक्तिशाली था कि उसकी आवाज 10-12 किलोमीटर दूर, यहां तक कि पुलवामा से जुड़े श्रीनगर के कुछ इलाकों तक भी सुनाई दी। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News