राज ठाकरे का दावा, लोकसभा चुनाव में PM मोदी को फायदा पहुंचाने के लिए हुआ पुलवामा हमला

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2019 - 12:55 PM (IST)

मुंबई: महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने दावा किया कि पुलवामा हमला लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मदद करने के इरादे से किया गया था। ठाकरे ने कहा कि भविष्य में भी भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए देश में उन्माद फैलाया जाएगा और चुनाव के आसपास इस तरह के हमले किए जाएंगे। ठाकरे ने मनसे के 13वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जवान शहीद हुए और हमें बताया गया कि हम लोगों को प्रश्न नहीं पूछना चाहिए।
PunjabKesari
मैंने पहले भी भविष्यवाणी की थी कि 2019 के चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी एवं यह सरकार युद्ध जैसी स्थिति पैदा करेगी। ऐसा अनुमान तो सामान्य है। मैं पूछना चाहता हूं कि यह हमला अभी क्यों हुआ?’’ उन्होंने हवाई कार्रवाई में आतंकवादियों के मारे जाने के बारे में कई सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की तीखी आलोचना की। वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ गठबंधन कर लोकसभा चुनाव लड़ने की बात पर मौन रहे लेकिन कहा कि उचित समय आने पर अपनी योजनाओं की घोषणा करेंगे।

PunjabKesariPunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News