जनता के 31 अक्तूबर तक खोला जाएगा सिग्नेचर ब्रिजः सिसोदिया

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 10:59 PM (IST)

नई दिल्लीः यमुना पर बहुप्रतीक्षित सिग्नेचर ब्रिज को अक्तूबर अंत तक खोल दिया जाएगा। पर्यटकों के लिए यह आकर्षण का केंद्र होगा जहां 154 मीटर की ऊंचाई पर बने ग्लास बॉक्स से शहर का दीदार किया जा सकेगा।

PunjabKesari

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पुल का काम लगभग पूरा हो चुका है और 31 अक्तूबर तक लोगों के लिए इसे खोल दिया जाएगा। वर्ष 2004 में इसकी घोषणा की गयी थी। वर्ष 2011 से पुल का निर्माण कार्य पूरा होने की अवधि कई बार बढ़ाई जा चुकी है।

PunjabKesari

पुल के निरीक्षण के बाद सिसोदिया ने आज ट्वीट किया ‘‘सिग्नेचर ब्रिज को लोगों के इस्तेमाल के लिए 31 अक्तूबर तक खोल दिया जाएगा। यह देश में आकर्षण के सबसे महत्वपूर्ण केंद्रों में एक बनने जा रहा है। पुल पर 154 मीटर की ऊंचाई पर एक ग्लास बॉक्स होगा जिससे हम शहर का नजारा देख सकेंगे।

PunjabKesari

शीर्ष खंभे के ऊपरी हिस्से को स्वरूप देने ओर 15 केबल को लगाने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि सभी काम दो महीने में पूरा हो जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News