मराठा आरक्षण पर सार्वजनिक सुनवाई 11 अप्रैल को

punjabkesari.in Friday, Apr 06, 2018 - 09:25 PM (IST)

नागपुर: महाराष्ट्र राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग मराठा आरक्षण पर 11 अप्रैल को सार्वजनिक सुनवाई आयोजित कर रहा है ताकि मराठा समुदाय के शैक्षणिक और आर्थिक-पिछड़ेपन की स्थिति का पता लगाया जा सके। मराठा आरक्षण की सुनवाई महाराष्ट्र राज्य पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश (सेवा निवृत) एम जी गायकवाड रवी भवन में 11 बजे सुबह से शाम पांच बजे तक करेंगे। इस मराठा समुदाय के सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक पिछड़ेपन के संबंध व्यक्तियों, संस्थानों और सामाजिक संगठनों के ज्ञापन द्वारा सूचनाएं एकत्र की जाएंगी।

महाराष्ट्र राज्य पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के अलावा अन्य विशेषज्ञ सदस्यों में डॉ. साजेराव निम्से, सचिव डी डी देशमुख, प्रो. चंद्रशेखर देशपांडे, डॉ. दत्तात्रय बालसराफ, प्रमोद येवले, रोहीदास जाधव, सुधीर ठाकरे, डाक्टर सुवर्ना रावल, प्रोफेसर राजा कार्पे और डॉ. भूषण वी कार्डिले शामिल हैं। राज्य पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य डी डी देशमुख ने बताया कि नागपुर राजस्व के अंदर से लिखित साक्ष्य, ज्ञापन के जरिए ऐतिहासिक सूचना, व्यक्तियों और संगठनों द्वारा आयोग के समक्ष पेश किया जाना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News