ट्रेन की E-ticket बुक कराने पर मार्च 2018 तक नहीं लगेगा सर्विस चार्ज

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2017 - 11:54 PM (IST)

नई दिल्लीः रेलवे की अॉनलाइन टिकट बुक कराने पर सर्विस चार्ज की छुट अगले साल मार्च तक जारी रहेगी। पिछले साल नवंबर में सरकार ने नोटबंदी के दौरान डिजिटल माध्यम को प्रोत्साहित करने के लिए सर्विस चार्ज में छूट दी थी। पहले इस छूट की मियाद तीन जून तक थी लेकिन बाद में उस बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया। अब इसे मार्च 2018 तक जार रखने का फैसला लिया गया है। 

आईआरसीटीसी के माध्यम से ट्रेनों के टिकट बुक करने पर सर्विस चार्ज 20 से 40 रुपए के बीच लगता है। आईआरसीटीसी को दिए निर्देश में रेलवे बोर्ड ने सुविधा को अगले वर्ष मार्च तक बढ़ाने को कहा है। 

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आईआरसीटीसी का 33 फीसदी रेवन्यू ऑनलाइन बुकिंग्स पर मिले सर्विस चार्ज से आता है। पिछले वित्तीय वर्ष में आईआरसीटीसी की 1500 करोड़ रुपए की आय में 540 करोड़ रुपए ई टिकट बुकिंग से आए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News