Waqf law पर बवाल! हिंसा की आग में जलता मुर्शिदाबाद, यूसुफ पठान की Post पर गरमाई सियासत

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 12:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर शुरू हुआ विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुर्शिदाबाद जिले में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, जहां अब तक तीन लोगों की दर्दनाक हत्या और हिंसा के कई मामले सामने आ चुके हैं। इस अशांत माहौल के बीच पूर्व क्रिकेटर और टीएमसी सांसद यूसुफ पठान एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं, जिसने सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हंगामा मचा दिया है।

क्या है मामला?

मुर्शिदाबाद में बीते कुछ दिनों से वक्फ एक्ट के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन हिंसक रूप ले चुका है। शनिवार को भीड़ ने एक ही परिवार के तीन लोगों—एक पिता और उसके दो बेटों—की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतकों का संबंध मूर्ति निर्माण से था, जिससे मामले ने और तूल पकड़ लिया है। वहीं 11 अप्रैल को हुई हिंसा में घायल एक युवक की भी मौत हो गई।

हिंसा के बीच यूसुफ पठान की 'चाय वाली पोस्ट'

जब मुर्शिदाबाद हिंसा की चिंगारी पूरे राज्य को झुलसा रही थी, उसी समय टीएमसी सांसद यूसुफ पठान ने इंस्टाग्राम पर चाय की चुस्कियों और सुकून भरे पलों का आनंद लेते हुए एक फोटो साझा की। कैप्शन में लिखा था: "अच्छी चाय, खुशनुमा दोपहर और शांत माहौल… अच्छे पलों का आनंद लेते हुए।"

बीजेपी का पलटवार

प्रदीप भंडारी, बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि “बंगाल में हिंदुओं को मारा जा रहा है और सांसद यूसुफ पठान आराम से चाय की चुस्कियाँ ले रहे हैं।” वहीं शहजाद पूनावाला ने कहा, “जब बंगाल जल रहा है, तब टीएमसी सांसद नीरो की तरह बंसी बजा रहे हैं। पुलिस मूकदर्शक बनी है, और सरकार की शह पर सब कुछ हो रहा है।”

क्या कहती है टीएमसी?

टीएमसी का कहना है कि बीजेपी राज्य का माहौल जानबूझकर बिगाड़ रही है और सांप्रदायिक सौहार्द को नष्ट करने की कोशिश की जा रही है। पार्टी का दावा है कि वे हालात को काबू में लाने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News