3 महीने बाद शाहीन बाग से उठे प्रदर्शनकारी, धारा 144 लागू....धरनास्थल को किया गया सेनेटाइज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 09:38 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहीन बाग  को दिल्ली पुलिस ने आखिरकार 3 महीने बाद खाली कराया और प्रदर्शनकारियों को यहां से हटा दिया गया। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार सुबह शाहीनबाग पहुंच कर धरने पर बैठे लोगों को हहटाया और टेंट उखाड़कर फेंक दिए। वहीं शाहीन बाग में धारा-144 लागू कर दी गई है। हालांकि पूरी दिल्ली में सोमवार से धारा 144  लागू है लेकिन शाहीन बाग में दिल्ली पुलिस प्रदर्शनकारियों को हटाने और वहां पड़े सामान को उठाने के बाद दिल्ली पुलिस ने धरनास्थल को  सेेनेटाइज किया।

 

साथ ही पुलिस ने  नोएडा-कालिंदी कुंज सड़क को भी खाली करा लिया और  सीलमपुुर से भी प्रदर्शनकारियों को कोरोना की गंभीरता के बारे में समझाते हुए वहां से उठाया। फिलहाल शाहीनबाग में भारी पुलिस बल तैनतात  है।  दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तेजी से पैर पसार रहा है और हम सभी लोगों को मिलकर इसको रोकना है, इसलिए हम शांतिपूर्ण तरीके से धरनास्थल को खाली कराया। शाहीन बाग में पहले ही कई लोग उठ कर चले गए थे लेकिन कुछ एक महिलाएं बैठी हुई थीं जिनको आज वापिस घर भेज  दिया गया। कोरोना वायरस के कारण दिल्ली को लॉकडाउन किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News