पीड़ित परिवार की अपील, पुलिस अरेस्ट करने की बजाय सीधा मार दें गोली

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2016 - 05:15 PM (IST)

चंडीगढ़: मंगलवार को पंजाब सी.एम. हाउस के बाहर कुछ लोग धरना प्रर्दशन करने लगे। मौके पर पहुंची यू.टी. पुलिस ने उन्हें रोका लेकिन वह नहीं माने। यह लोग पंजाब पुलिस में कार्यरत होमगार्ड के परिवार के सदस्य हैं जिसकी कुछ महीने पहले ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी। परिवार वालों का कहना है कि वह मुख्यमंत्री से मिल कर अपनी मागों को उनकी सामने रखना चाहते हैं। मृतक के परिवारजनों की मांग है कि परिवार के किसी भी सदस्य को नौकरी दी जाए। पुलिस इन प्रदर्शनकारियों को अरेस्ट करने की तैयारी में है।

पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस उन्हें अरेस्ट न करें बल्कि सीधा गोली मार दें या उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने देेें। यह लोग पिछले 2 महीने से शहर अलग-अलग जगहों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इतना ही नहीं पीड़ित परिवार वालों के त्यौहार दशहरा और दिवाली भी धरना प्रदर्शन में ही गुजर गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News